सीवान, दिसम्बर 30 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की सीवान इकाई के चुनाव परिणाम की घोषणा रविवार की देर शाम कर दी गयी। चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुन्ना कुमार यादव, मंत्री पद पर आशिक कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष पद पर मुन्ना कुमार चौहान, संयुक्त मंत्री पद पर अजीत कुमार, उपाध्यक्ष पद पर अभिजीत कुमार, उपाध्यक्ष-2 पद पर विक्रम कुमार, केंद्रीय सदस्य पद पर रामशरण कुमार सिंह व अंकेक्षक पद पर रविशंकर कुमार ने जीत हासिल की है। बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था। मतदाताओं के बीच किसी प्रकार की शिकायत नहीं थी। मतदाताओं ने पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र पर हो रहे इस चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। नवनिर्वाचित मंत्री आशिक कुमार पासवान ने कहा कि अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करूंगा और सभी के हित में ...