मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- सरैया। जैतपुर थाने के चकिया निवासी बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान (82) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वे 1984 से 1996 तक बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहे। उनका अंतिम संस्कार रेवाघाट स्थित गंडक नदी के तट पर किया गया। बड़े पुत्र बीरेंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...