एक संवाददाता, मई 11 -- बिहार के औरंगाबाद जिले में देव थाना क्षेत्र के बरहेता टोले मोरवा गांव के 29 वर्षीय युवक संजीत कुमार ने बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की अंतिम मेधा सूची में नाम नहीं आने से आहत होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। संजीत ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था और प्रारंभिक मेधा सूची में उनका नाम शामिल था। अंतिम परिणाम में जगह नहीं बना पाने की निराशा ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। इस घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। यह भी पढ़ें- झपटमारों से मोबाइल बचाने के दौरान चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौत के बाद बवाल यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...