मुंगेर, अगस्त 4 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में पुलिस बल को सशक्त और युवा नेतृत्व से युक्त करने की दिशा में केन्द्रीय चयन परिषद (सीएसबीसी) द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 के छठे व अंतिम चरण की परीक्षा रविवार को मुंगेर जिला के 14 परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अंतिम चरण की परीक्षा में कुल 4311 अभ्यर्थियों में 3572 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 739 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह 8:00 बजे से ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। अधिकांश छात्र-छात्राएं निर्धारित समय से पहले केन्द्रों पर पहुंच गए थे, जिससे परीक्षा की शुरुआत समय पर और व्यवस्थित रूप से हो सकी। सख्त निगरानी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्...