किशनगंज, अप्रैल 13 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में ठाकुरगंज प्रखंड के चयनित हुए अभ्यर्थियों द्वारा उच्च विद्यालय ठाकुरगंज मैदान में खूब पसीना बहाया जा रहा है, ताकि फिजिकल टेस्ट के लिए वह फिट हो सकें। अपने फिटनेस को बरकरार रखने के लिए उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के मैदान में सुबह 5 बजे से ही युवक के साथ युवतियों की भी काफी संख्या देखी जा रही है। बिहार पुलिस में पास युवक युवतियों को दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उनके इस प्रशिक्षण में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अभ्यर्थियों का भरपूर सहयोग किया जा रहा है। उनके द्वारा नगर में फैले झाड़ियों की कटाई के साथ युवक युवतियों के जंपिंग की तैयारी के लिए मैदान में बालू गिराकर उसे व्यवस्थित किया गया है। उंची कूद के लिए स्टैंड मुहैया कराया गय...