नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- बिहार में रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता नागाबाबा के समीप डेहरी बंजारी मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवकों की पहचान जागेश्वर बैठा के 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार एवं हुल्लास यादव के 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक बिहार पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा की तैयारी के लिए रोज की तरह सुबह दौड़ लगाने निकले थे। इसी दौरान घने कोहरे के कारण सड़क किनारे दौड़ रहे युवकों को अज्ञात वाहन के चालक ने देख नहीं पाया और तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल रोहतास थाना पुलिस को सू...