निज प्रतिनिधि, फरवरी 17 -- बिहार पुलिस पर शराब माफियाओं ने एक बार फिर कहर बरपाया है। पुलिस टीम पर हमले में 10 से ज्यादा पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं। सुपौल जिले में पुलिस पर यह हमला हुआ है। यहां तेकुना पंचायत के वार्ड नौ इमामपट्टी आदिवासी टोला में रविवार की शाम करीब छह बजे छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं के झुंड ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में प्रतापगंज थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस ने आदिवासी टोला से 40 लीटर देसी शराब जब्त कर लिया। पत्थरबाजी में एक आदिवासी महिला भी घायल हुई है। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल थानाध्यक्ष प्रमोद झा को डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिवासी टोला में चोरी-छिपे शराब ...