हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 22 -- बिहार में पुलिसवालों पर हमले नहीं थम हें। अब पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव में एक आरोपित के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं ने ईंट, पत्थर से हमला किया। हंगामा और विरोध के बीच पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घटना में पुलिस वाहन हल्के रूप में क्षतिग्रस्त हुई है। दीदारगंज पुलिस ने बताया कि एएसआई कृष्णा राय टीम संग कसारा गांव में एक मामले में आरोपित सोहन मोहन,मुरारी,दिनेश,घनश्याम,नीलू सुदामा को गिरफ्तार करने गए थे। तभी आरोपितों के परिजनों ने छत के ऊपर से पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हो हल्ला और हंगामे के बीच सभी आरोपित छत से कुदकर भाग निकले। भागने के दौरान पुलिस ने एक आरोपित सोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एएसआई के बयान पर आरोपितों के खिलाफ पुलिस क...