पटना, सितम्बर 16 -- Bihar Police DSP Transfer: बिहार सरकार ने सात पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का ट्रांसफर कर दिया है। गृह विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। पटना समेत अन्य जिलों में तैनात डीएसपी को इधर-उधर किया गया है। अररिया और नवादा में ट्रैफिक डीएसपी का तबादला हुआ है। विशेष सुरक्षा बल में 3 डीएसपी की तैनाती की गई है। जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें फखरे आलम, ऋषभ देव रंजन, आकाश किशोर, शत्रुघ्न कुमार मंडल, मनोज कुमार सिंह, दीवान एकराम खान और राजेश रंजन के नाम शामिल हैं। गृह विभाग के आरक्षी शाखा की अधिसूचना के अनुसार, अररिया में तैनात मुख्यालय (डीएसपी) फखरे आलम को अररिया का यातायात पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। वहीं, नवादा के ट्रैफिक डीएसपी ऋषभ शिव रंजन का स्थानांतरण विशेष सुरक्षा दल, पटना में डीएसपी के...