लखीसराय, मई 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के खुटहा डीह स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बिहार पुलिस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन खुटहा गांव के बच्चों के सिपाही भर्ती में एक साथ 16 की सफलता की कहानी 14 मई बुधवार को हिन्दुस्तान अखबार में "कमी नहीं बनी बाधा, एक गांव के 16 युवाओं ने लक्ष्य साधा" शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन एवं सामाजिक लोगों के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य भागीरथ झा ने की, जबकि संचालन शिक्षक डा. मनोज कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जय हिंद क्लब द्वारा मुख्य अतिथि समेत अन्य आगंतुकों को...