बलिया, जुलाई 17 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बिहार पुलिस के एक जवान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। इलाके के आमघाट निवासी सोनू यादव ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। उन्होंने न्यायालय को बताया था कि अपने मौसी के पुत्र विशुनपुरा निवासी पिंटू के साथ पटना के एक एकेडमी में बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी कररहा था। हम लोगों ने लिखित परीक्षा पास कर लिया था, जबकि फिजिकल की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच मार्च 2022 में एकेडमी के बाहर समस्तीपुर (बिहार) जनपद के पठोरी थाना क्षेत्र के ताराधामौन निवासी धनंजय से मुलाकात हो गयी। उसने खुद को बिहार विशेष शस्त्र आर्म्स पुलिस का जवान तथा हालमुकाब दरभंगा (बिहार) के मिल्कीचक बताया। उसने बिहार पुलिस में नौकरी का झांसा देकर हम लोगों...