नगर संवाददाता, जून 12 -- बिहार पुलिस के एक जवान ने जहर खाकर अपनी जान ले ली है। सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 5 निवासी पवन भगत के पुत्र ट्रेनी एएसआई अशोक भगत ने बुधवार को घरेलू विवाद में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अशोक भगत बिहार पुलिस का जवान है, जिसका एएसआई में प्रोन्नति हुआ था। वह वैशाली में पदस्थापित था और सुपौल भीमनगर मे प्रशिक्षण ले रहा था। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने घरेलू विवाद में आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतक पुलिसकर्मी के ससुराल वाले ने परिजनों पर ही हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। जिसके कारण काफी देर तक तनाव बना रहा। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि खुशबू कुमारी आदि ने शिवपुरी पहुंचकर छानबीन की है।...