मोतिहारी, फरवरी 13 -- मोतिहारी में बिहार पुलिस के एक जवान की पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक ने कड़ा ऐक्शन लिया है। केसरिया इंस्पेक्टर कार्यालय में पदस्थापित सिपाही की पिटाई के मामले में एसपी के आदेश के बाद केसरिया थाने में सिपाही सह चालक मनोज कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यहां एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस जवान की पिटाई करने वाले आरोपियों की तस्वीर जारी की है। इसके अलावा इनपर इनाम का ऐलान भी किया गया है। बताया जा रहा है कि सिपाही की पिटाई करने वाले आरोपियों पर 5000 रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है। यह भी पढ़ें- हमलोग के रहते बिहार में बीजेपी कैसे सरकार बना लेगी.., बोले लालू यादव यह भी पढ़ें- BJP ने राजद प्रवक्ता का VIDEO किया जारी, शराब के नशे में डूबे होने का दावा बता दें कि इस मामले में प्राथमिकी अज्ञात लोगों के विरुद्ध...