हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 12 -- बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अहियापुर थाने की पुलिस ने दो साल पहले छापेमारी कर जिस स्मैक के साथ शख्स को गिरफ्तार किया था, वह फॉरेंसिक जांच में खैनी निकली। पुलिस ने कथित स्मैक की 15 पुड़िया के साथ कोल्हुआ पैगंबरपुर के परशुराम सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो साल बाद एफएसएल जांच में खुलासा हुआ कि जब्त पुड़िया स्मैक की नहीं, बल्कि खैनी (तंबाकू) की थी। कोर्ट ने परशुराम को बरी कर दिया है। जानकारी के अनुसार स्मैक खरीद-बिक्री की सूचना पर 20 जुलाई 2023 की रात लगभग एक बजे पुलिस बल के साथ अहियापुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार ने बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर इमली चौक के निकट छापेमारी की थी। उस समय परशुराम सहनी को गिरफ्तार किया गया था। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 15 पुड़िया मिल...