बदायूं, सितम्बर 11 -- बदायूं। बिहार में हुई 15 करोड़ की चोरी के मामले में बिहार पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र के कई गांवों में डेरा डालकर छापेमारी की। कादरचौक थाना क्षेत्र के भोजपुर व धनुपुरा और अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला में टीम ने बुधवार को पुलिस ने दबिश दी, लेकिन कोई भी अपराधी हाथ नहीं लगा। लगातार तीन दिन से छापेमारी के बावजूद पुलिस खाली हाथ लौट रही है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि बिहार के पुलिस की टीम बदायूं पहुंची थी। यहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से कई संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली गई लेकिन अपराधियों का सुराग तक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गुत्थी सुलझाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...