पटना, सितम्बर 18 -- सूखा नशा और शराब तस्करी के अवैध नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस में नयी इकाई 'मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन कर दिया है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर पूर्व से कार्यरत मद्यनिषेध इकाई और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की एंटी नारकोटिक्स टीम को मिला कर यह नयी इकाई बनी है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए नयी इकाई के लिए 339 पदों की मंजूरी दी है। गुरुवार को बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय सह अभियान) कुंदन कृष्णन ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। एडीजी या आईजी के नेतृत्व में काम करेगी टीम एडीजी (मुख्यालय) ने बताया कि मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में पूर्व सृजित 229 पदों के अलावा 100 नये पद सृजित हुए हैं। इकाई के प्रमुख एडीजी या आईजी स्तर के पदाध...