हाजीपुर, सितम्बर 8 -- हाजीपुर । निज संवाददाता बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को जिला मुख्यालय के 09 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण लिखित परीक्षा सम्पन्न हो गई। डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान 1673 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कुल 4655 परीक्षार्थियों को परीक्षा की व्यवस्था थी। जबकि 2982 परीक्षार्थी ही जिले के केंद्रों पर परीक्षा देन पहुंचे थे। परीक्षा केंद्र के दो मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी। सभी केंद्रों के मेन गेट और आसपास में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी। मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को जांच में लगाया गया था। मेन गेट पर जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा था। आधिकारि...