पटना, जून 26 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बिहार को छोटा-मोटा राज्य कहा जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक है। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को बिहार के 13 करोड़ लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि मल्लिकार्जुन खरगे बिहार को लेकर अपने बयान पर माफी मांगें। उन्होंने इस पूरे मसले पर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया और कहा कि चुनावी मौसम में वे बिहार तो आते हैं, लेकिन बिहारियों को दिल्ली से अपमानित करवा रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे ने सिर्फ बिहार का अपमान नहीं किया है, बल्कि यहां की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और जनमानस पर कुठाराघात करने का प्रयास किया है। यही कांग्रे...