जमुई, जुलाई 18 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता बिहार में सामाजिक, राजनीतिक परिवर्तन के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा। परंपरागत विचारधारा से अलग हटकर आगामी विधानसभा में मतदान करना होगा। तभी बिहार का तस्वीर और तकदीर में बदलाव होगा। उक्त बातें जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लक्ष्मीपुर के काला चौंक पर एक जनसमूह को चलते-चलते कहा। जनसुराज के संस्थापक श्री किशोर बांका से झाझा जा रहे थे। इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काला चौक पर बिहार झारखंड के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एनडी मिश्रा के नेतृत्व में एक विशाल जनसमूह ने श्री किशोर के जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने जेसीबी से फूलों का बारिश किया। मौके पर शिक्षाविद अनुज तिवारी, प्रशांत कुमार साह, रंजय साह, कल्पना कुमारी, रघुवीर साह, पप्पू यादव सहित भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थ...