भभुआ, नवम्बर 8 -- भीम आर्मी पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने हाटा की चुनावी सभा में कही आजाद समाज पार्टी की ओर से आयोजित सभा में कार्यकर्ता लिए भाग (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि बिहार परिवर्तन की धरती रही है। चैनपुर इसका जीता-जागता प्रमाण है। आपलोग चैनपुर में बदलाव करिए, ताकि आपकी पीड़ा को सदन तक पहुंचाई जा सके। वह शनिवार को हाटा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे। अपने आठ मिनट के संबोधन में कहा कि यह राजतंत्र नहीं है कि रानी के पेट से पैदा हुआ बच्चा ही राज करेगा्र बल्कि यह जनतंत्र है। इसमें जनता मालिक है, जिसकी ताकत पर सरकार बनती है। इसलिए अपने वोट को खराब नहीं करें। चंद्रशेखर ने कहा कि चैनपुर में परिवर्तन कर गरीब के बेटे को सदन तक पहुंचाएं। बिहार के लोग पेट पालने के लि...