लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, राष्ट्रहित में उनके समर्पण और विकासोन्मुख नीतियों की ऐतिहासिक जीत है। बिहार ने साफ कर दिया है कि देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व और सुशासन पर पूरा विश्वास रखता है। डॉ. निषाद ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की प्रभावी रणनीति ने एनडीए को और अधिक मजबूत बनाया है। बिहार की यह विजय केवल शुरुआत है। आने वाले समय में बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु सहित अनेक राज्यों में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा। बिहार की जनता को धन्यवाद। बिहार ने एक बार फिर जंगलराज को लौटने से रोक दिया। विपक्ष की नीतियां कभी भी जनता के हित में नहीं रही हैं। मछुआ समाज का विशेष आभार कि किसी भ्रम या झांसे में...