सीवान, मई 16 -- सिवान: बिहार पब्लिक स्कूल, पचौरा मठिया, सिवान ने इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचय दिया है। कक्षा 10वीं में कुल 238 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 237 ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय की सफलता दर 99.58% रही। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस बार दसवीं में दिव्यांशु, करण यादव, एस्सा कुमारी, माया कुमारी, सिद्धि मिश्रा, शाफेया फातिमा, कुमारी अंशिका, पलक कुमारी सिंह, जिन्नत परवीन, प्रिंस कुमार, खुशी कुमारी, फरहीन इस्लाम, शुभम शर्मा, शौर्य कुमार, सबा परवीन, आराध्या राज और यास्मिन खातून जैसे छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कक्षा 12वीं में 165 विद्यार्थियों ...