जहानाबाद, जुलाई 26 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पत्रकारों की मासिक पेंशन 6000 से बढ़ाकर 15000 कर दी है। इस निर्णय पत्रकारों के सम्मान में लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकार की मृत्यु के बाद उनके आश्रित पति या पत्नी को दी जाने वाली पेंशन राशि Rs.3000 से बढ़ाकरRs.10000 प्रति माह कर दी गई है। यह निर्णय पत्रकार समाज के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और सम्मान को दर्शाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यह कदम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की भूमिका को सशक्त बनाता है। उन्होंने हमेशा इस बात का ख्याल रखा है कि पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने कर्त...