हाथरस, नवम्बर 25 -- हाथरस। मंगलवार को विहार पंचमी के मौके पर शहर में सुबह से भक्ति की बयार बही। शहर के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया। सीताराम जी मंदिरों में विशेष आयोजन हुआ। वहीं बांके बिहारी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए काफी श्रध्दालु वृंदावन के लिए रवाना हुए। शहर में सुबह से शाम तक धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। शहर में हर रोज घंटे धडियाल के साथ भोर होती है। मंगलवार को सीताराम विवाह पंचमी व बांके बिहारी के जन्मोत्सव शहर में सुबह से भक्ति की बयार बही। शहर के तालाब चौराहा स्थित राम दरबार मंदिर में प्रभुराम मां जानकी के भव्य श्रंगार किए गए। इसके अलावा ओसवाल चौक स्थित मंदिर सीताराम जी, रामजी द्वारे में सीताराम जी मंदिर, बडे सासनी गेट हनुमान जी, हनुमान गली स्थित रामजी मंदिर शहर के रूई की मंडी स्थित...