पटना, दिसम्बर 3 -- विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। राज्य की जनता ने अपने मताधिकार का शालीनता और सजगता से सदुपयोग किया है। लोगों ने एक बार फिर लोकतांत्रिक व्यवस्था को विजयी बनाया है। 1951 के बाद हुए सभी चुनावों से अधिक इस बार बिहार के लोगों ने मतदान किया। बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति ने अपने प्रारम्भिक संबोधन में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न होने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बार एक मतदान केंद्र पर भी दोबारा चुनाव कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी। बिहार ने पूरी दुनिया के समक्ष लोकतांत्रिक व्यवस्था की सफलता का उदाहरण पेश किया है। बिहार के प्रबुद्ध, जागरूक और संवेदनशील मतदाताओं के साथ चुनावी प्रक्रिया में शामिल सभी लोग इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। लोकतांत्रिक म...