पटना, नवम्बर 11 -- Bihar Election Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान में एक बार फिर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बन गया है। मंगलवार को सेकंड फेज की वोटिंग के दौरान 20 जिलों की 122 सीटों पर शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर कुल 66.08 प्रतिशत मतदान हुआ था। यानी कि दूसरे चरण में पहले के मुकाबले भी ज्यादा तेज मतदान हुआ। ऐसे में देर शाम जारी होने वाले वोटिंग के फाइनल आंकड़ा 70 प्रतिशत के पार होने की संभावना है। इससे बिहार में वोटिंग का नया कीर्तिमान बनने जा रहा है। पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग ने पहले ही इतिहास रच दिया था। बता दें कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कुल 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यह अपने आप में रिकॉर्ड था। इससे पहले ब...