बलिया, दिसम्बर 3 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा नदी पर नौरंगा का पीपा पुल अब तक नहीं बनने से उस पार के चक्की नौरंगा, भुआल छपरा सहित बैरिया तहसील के आधा दर्जन गांव के हजारों की आबादी को आवागमन में परेशानी हो रही है। पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग के प्रति आक्रोश गहराने लगा है। सूत्रों की मानें तो पीपा पुल के लिए लोगों को अभी लम्बा इंतजार करना होगा। प्रशासन की ओर से इस पुल बनाने की तिथि 15 अक्तूबर तथा तोड़ने की तिथि 15 जून निर्धारित है। बनाने का निर्धारित समय डेढ़ महीना से भी अधिक बीत गया लेकिन इसके निर्माण को लेकर अब तक कोई सुगबुगाहट भी नहीं है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण पिछले कई सालों से यह पीपा पुल दिसंबर के अंत या फिर जनवरी महीने में ही बनकर तैयार हो रहा है। नौरंगा के पूर्व प्रधान राज मंग...