पटना, जून 24 -- पटना में मंगलवार को पूर्वी क्षेत्रीय ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार ने केंद्र सरकार के समक्ष कई महत्वपूर्ण मामलों को उठाया। शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने विद्युत क्षेत्र की विभिन्न चुनौतियों, संभावनाओं और आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। ऊर्जा मंत्री ने 2000 मेगावाट क्षमता की बैट्री ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग की स्वीकृति का अनुरोध किया। पटना समेत चिह्नित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित पावर सब स्टेशनों की सतत निगरानी और संचालन दक्षता बढ़ाने के लिए स्काडा प्रणाली से संबंधित संशोधित विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन की 617.73 करोड़ की अनुमानित लागत को मंजूरी देने की मांग की। इससे बिहार के सभी 33 केवी और 11 केवी फीडरों की निगरानी पटना स्थित ...