नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला। कोलकाता से फोन के जरिए उन्होंने नदिया जिले के ताहिरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली स्थल पर घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर वहां बने अस्थायी हेलीपैड पर नहीं उतर सका, जिसके बाद उन्हें कोलकाता हवाई अड्डे वापस लौटना पड़ा। पीएम मोदी ने शनिवार शाम को एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'कुछ अन्य मुद्दे भी थे, जिन्हें मैं उठाता, लेकिन मौसम की वजह से व्यक्तिगत रूप से रैली में शामिल नहीं हो सका।' उन्होंने कहा कि हम सभी जो भारतीय संस्कृति की महानता में विश्वास करते हैं, उनके लिए नदिया का बहुत विशेष स्थान है। यह भूमि श्री चैतन्य महाप्रभु से जुड़ी हुई है। इस भूमि में दूसरों की सेवा करने का इतिहास है, एक ऐसी भावना जो मेरे मातुआ...