पटना, नवम्बर 25 -- बिहार ने केन्द्र के समक्ष निर्यात का रोडमैप पेश किया है। मंगलवार को केन्द्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित बोर्ड ऑफ ट्रेड (बीओटी) की चौथी बैठक में बिहार ने इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना पेश की। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की। बैठक में मुख्यत: वर्ष 2030 तक दो ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने और इस दिशा में केंद्र-राज्य सहयोग को सुदृढ़ बनाना रहा। बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि बिहार राज्य निर्यात वृद्धि को तेज गति देने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। बिहार, निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने तथा विश्व स्तरीय प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग अवसंरचना विकसित करने को नवघोषित विशेष आर्थिक ...