पटना, अगस्त 27 -- बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) की 15 सड़क परियोजनाओं को मंजूर करने का अनुरोध किया है। इस मद से 226 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। इन परियोजनाओं में लगभग 1100 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है। बुधवार को सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इन परियोजनाओं को अविलंब मंजूर करने का अनुरोध किया। मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बिहार ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी की प्रतिलिपि भेंट की। उन्होंने इस पॉलिसी की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही बिहार की परियोजनाओं को अविलंब मंजूर करने का आश्वासन दिया है। सीआरआईएफ योजना के तहत सड़कों का निर्माण होने से यातायात की सुविधा तो बढ़ेगी ही, साथ ही व्यापार, कृषि, शिक्षा सहित हर क्षेत्र के लोगों की राह आसान होगी। मंत्री...