लोहरदगा, अप्रैल 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के मुंद्रिका भवन में मंगलवार को जिला नाई समाज का सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में लोहरदगा और लातेहार जिला के प्रतिनिधि मंडल शामिल हुए। सम्मेलन के कार्य कारण जिले भर के सालों बंद रखे गए थे। लोहरदगा जिले में नई समाज के लगभग 2000 अधिक परिवार है। इनकी आबादी 10000 से अधिक है। नई समाज लोहरदगा के जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि समाज का गौरवशाली इतिहास है। सनातन समाज में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे भूख न रहे इस दृष्टिकोण से हमारे समाज के लोगों ने गांव के बेहतर संरचना और व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि नाई समाज के कई महापुरुष हुए हैं। इनमें सम्राट महापद्मनंद, धनानंद, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर आदि प्...