हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 15 -- Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर होंगे। दरभंगा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने पर कांग्रेसियों ने इसे सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करने वाला कदम बताया है। पटना में गुरुवार शाम सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे ने कहा कि राहुल गांधी हर हाल में दरभंगा जाएंगे। वहां शिक्षा न्याय संवाद में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में वे बिहार के एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी वर्ग से आने वाले छात्रों की समस्याओं को सुनकर उसपर विस्तृत चर्चा करेंगे।पटना में फिल्म देखेंगे राहुल गांधी बिहार चुनाव में घोषणा पत्र में वे उनकी समस्याओं को शामिल करेंगे, ताकि सरकार बनते ही उनकी...