हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 5 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को 5 दिवसीय प्रवास पर बिहार पहुंचे। वे 9 मार्च तक बिहार में रहेंगे। इस दौरान वे मुजफ्फरपुर और सुपौल समेत उत्तर बिहार के कई जिलों का दौरा करेंगे। साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आरएसएस प्रमुख का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि मोहन भागवत बुधवार की शाम पटना पहुंचे। इसके बाद वे संघ के पूर्व विभाग संघचालक एवं विश्व संवाद केंद्र के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत श्रीप्रकाश नारायण सिंह उपाख्य छोटे बाबू के घर गए। संघ प्रमुख ने वहां उनके परिजन से मुलाकात की। इसके बाद वे पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। वह रात्रि विश्राम मुजफ्फरपुर स्थ...