पटना, नवम्बर 29 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार का जादू एक बार फिर शुरू हो चुका है। सुशासन और उम्मीदों का एक नया सूर्योदय हुआ है। सुशासन, विकास और पारदर्शिता के जिस मॉडल के लिए बिहार जाना जाता है, वह दोगुनी मजबूती से आगे बढ़ने लगा है। पहली कैबिनेट के साथ ही प्रशासनिक सक्रियता में तेजी आई है। विकास की अधूरी योजनाओं को गति देने से लेकर नए निर्णयों तक हर क्षेत्र में बिहार को बदलने का नीतीश कुमार का परिश्रम साफ दिख रहा है। बिहार में प्रशासन, विकास और कानून-व्यवस्था तीनों मोर्चों पर तेजी, जवाबदेही और परिणाम का दौर शुरू हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...