बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार दिवस पर गांधी स्टेडियम में 22 एवं 23 मार्च को सांस्ंकृतिक कार्यक्रम होगा। प्रथम दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा एवं दूसरे दिन अन्य प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कार्यक्रम कराया जाएगा। डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आगामी 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस की तैयारी को लेकर कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की गई। डीएम ने बिहार दिवस को महोत्सव के रूप में मनाने का निर्देश दिया। दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। डीएम ने बताया कि बिहार दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी से की जायेगी। इसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभागों के अधिकारी एवं कर्मी भाग लेंगे। इसकी तैयारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपन...