बिहारशरीफ, मार्च 8 -- बिहार दिवस को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता फोटो 07हिलसा05 : मध्य विद्यालय मई में शुक्रवार को छात्रों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग का अवलोकन करते समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। बिहार दिवस जैसे जैसे नजदीक आ रहा है सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। स्कूली बच्चे खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मध्य विद्यालय मई में बिहार दिवस को लेकर पेंटिंग, रंगोली व फैशन शो का आयोजन किया गया। इसका संचालन समाजसेवी सह शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव व एचएम कुमार पंकज ने किया। दोनों ने प्रतिभागियों के हौसले बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने स...