छपरा, मार्च 19 -- सारण के प्रतिभावान छात्रों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए मारी बाजी छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार दिवस को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लक्ष्मी नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय, छपरा में जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के 20 प्रखंडों से आए वर्ग 9 से 12वीं तक के छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा प्रियंका रानी, मीडिया समन्वयक डॉ. अजय कुमार व विद्यालय के प्रधानाध्यापक और निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता के नतीजों में कई प्रतिभाशाली छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। गणित ओलंपियाड में प्रणव भूषण (उच्च माध्यमिक विद्यालय, झौवाँ दिघवारा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आद...