पटना, मार्च 21 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आम लोगों से जुड़ी सेवाएं शनिवार से गांधी मैदान में शुरू हो रहे बिहार दिवस के आयोजन के दौरान उपलब्ध होंगी। विभाग ने भी अपना स्टॉल भी लगाया है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, विभाग ने स्टॉल लगाकर राजस्व नक्शों तथा ऑनलाइन विभागीय सेवाएं देने का निर्णय लिया है। गांधी मैदान के 'ए ब्लॉक में लगे 8 से 13 नंबर के स्टॉल में आकर लोग ई-मापी, परिमार्जन प्लस, दाखिल-खारिज, भू लगान भुगतान, भू संपरिवर्तन, डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख, ऑनलाइन राजस्व न्यायालय, राजस्व मानचित्रों की डोर स्टेप डिलीवरी, जमाबंदी पर एसएमएस अलर्ट चुनने की सुविधा एवं भूमि दखल कब्जा प्रमाणपत्र की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही कैथी लिपि की पुस्तिका भी 50 रुपये में मिलेगी। वहीं, कोई भी इच्छुक व्यक्ति Rs.150 प्रति शीट के...