पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार दस्तावेज नवीस संघ पूर्णिया जिला इकाई का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान कुछ पदों को छोड़कर शेष सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता संघ के मुख्य संरक्षक सत्येन्द्र प्रसाद ने की। आम सभा के माध्यम से वर्ष 2025 से 2028 सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिन्हा एवं सचिव उमेश प्रसाद यादव ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि वे पिछले 14 वर्षों से संघ का नेतृत्व कर रहे हैं और सदस्यों के विश्वास के चलते उन्हें पुनः तीन वर्षों के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि अगली कै...