बिहारशरीफ, मई 31 -- बिहारशरीफ। बिहार थाना क्षेत्र के पुलपर स्थित कुमार सिनेमा मार्केट कम्प्लेक्स से शुक्रवार को शिक्षक की बाइक चोरी हो गयी। पीड़ित रहुई थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी भावेश कुमार, सिलाव प्रखंड के धरहरा स्कूल में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद दवा खरीदने गये थे। थोड़ी देर बाद लौटे तो बाइक गायब थी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक लड़का पैदल ही बाइक ले जाता दिखा। उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...