पटना, सितम्बर 15 -- माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि नेपाल को भारत में मिलाया नहीं गया, इसलिए आज की स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने तंज किया कि बिहार तो संभल नहीं रहा, बात कर रहे नेपाल की। सोमवार को दीपंकर ने पार्टी के विधायक आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बिहार के नौजवान गहरे असंतोष की स्थिति में हैं। कहा कि बिहार को नेपाल नहीं बनाइए। जनता में असंतोष है तो पहले उनकी बातों को सुननी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के बीएलए से लेकर एमएलए तक प्रारूप सूची से नाम हटाने में सक्रिय हैं। विशेषकर भाकपा-माले समर्थकों, मुसलमानों, दलितों और गरीबों के नाम सूची से हटाने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ स...