गाजीपुर, जून 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। ब्रम्हर्षि वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से मोहम्मादबाद में शुक्रवार को किसान आंदोलन के जनक दण्डी संन्यासी सहजानंद सरस्वती और हिंद केसरी स्व. मंगला राय की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बिहार स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी स्वर्ण आयोग का गठन करना होगा। जिससे कि गरीब सवर्णो को सभी सरकारी सहायता प्राप्त हो सकेगी। वर्तमान समय में 49 प्रतिशत के करीब स्वर्ण के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद किसान आंदोलन के जनक और सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे। वे एक जमींदार होते हुए भी जमींदारों के खिलाफ बिगुल फूंके। वे चाहते थे कि सरकार उन किसानों को सुविधा प्रदान करें जो स्वयं मेहनत करके...