नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- वंदे भारत एक्सप्रेस में लेट कर सफर करने का मौका जल्द ही मिलने वाला है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि रेलवे दीवाली से पहले ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। फिलहाल, पटरियों पर दौड़ रहीं वंदे भारत ट्रेनों में चेयर कार की सुविधा थी, लेकिन अब पहली स्लीपर ट्रेन सरपट भागने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सेवाएं दीवाली से पहले शुरू हो सकती हैं। यह ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से सुबह 8 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। खास बात है कि इस यात्रा में अभी 12 से 17 घंटे का समय लगता था, जो अब घटकर 11.5 घंटे के आसपास आ सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले 10 से 15 ...