मुंगेर, दिसम्बर 28 -- नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बिहार के मुंगेर जिले में एक विशेष कार्यक्रम में राज्य के डीजीपी विनय कुमार के सामने तीन हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया। जिनमें दो पर 3-3 लाख का इनाम था। तीनों नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। जिन नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। उनमें नारायण कोड़ा, बहादुर कोड़ा और विनोद उर्फ बिनो कोड़ा शामिल हैं। नारायण कोड़ा जोनल कमांडर था, जिस पर बिहार सरकार ने 3 लाख का इनाम रखा था। बहादुर कोड़ा सब-जोनल कमांडर था, उस पर भी 3 लाख की इनाम घोषित था, वहीं विनोद उर्फ बिनो कोड़ा सशस्त्र दस्ता का सदस्य था। नारायण कोड़ा और बहादुर कोड़ा के खिलाफ मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिले में लगभग दो दर्जन कांड दर्ज हैं। वहीं बिनोद उर्फ बिनो कोड़ा के विरूद्ध...