मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा बिहार में डिफेन्स कॉरिडोर खोलने का प्रस्ताव गृह व रक्षा मंत्रालय को भेजे जाने पर मुंगेर बंदूक कारखाना के कुशल कारीगरों व बंदूक निर्माता कंपनियों के प्रोपराइटर में समाप्ति के कगार पर पहुंच चुके आर्म्स व्यवसाय को एक नया जीवन मिलने की आस जगी है। इसको लेकर गुरूवार को बंदूक निर्माताओं ने मुंगेर विधायक प्रणव कुमार को बंदूक कारखाना में आमंत्रित किया। बंदूक निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों ने विधायक से डिफेन्स कॉरिडोर बिहार में खुले इसके लिए सरकार से ठोस पहल करने का आग्रह किया। निर्माताओं ने कहा कि अब तक बंदूक कारखाना में वे लोग सिविलियन के लिए बंदूक का निर्माण कर रहे हैं, जिसकी खपत काफी कम है। डिफेन्स कॉरिडोर खुलने के बाद उत्पादित होने वाले बन्दूक सहित अन्य ...