मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होने वाले नेशनल गर्ल्स अंडर-17 जूनियर चैम्पियनशिप के लिए 20 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में मुजफ्फरपुर की दो फुटबॉलर सोहानी कुमारी और मुस्कान कुमारी का चयन किया गया है। इनके अलावा पं. चंपारण की तीन फुटबॉलर चांदनी कुमारी, गीता कुमारी व रिया कुमारी और वैशाली की वैभवी कुमारी भी टीम का हिस्सा होंगी। मुजफ्फरपुर के असगर हुसैन टीम के सहायक कोच होंगे। यह जानकारी बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार टीम का पहला मैच 28 नंवबर को ओडिशा की टीम से होगा। बिहार टीम को बंगाल, झारखंड व ओडिशा के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...