मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। आंध्रप्रदेश में 27 नवंबर से होनेवाले नेशनल जूनियर अंडर-19 गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम में मुजफ्फरपुर से सोहानी कुमारी व मुस्कान कुमारी का चयन किया गया है। मुजफ्फरपुर के ही असगर हुसैन बिहार टीम के कोच होंगे। यह जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार टीम का पहला मैच 28 नवंबर को ओडीसा से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...