किशनगंज, जुलाई 10 -- किशनगंज, संवाददाता। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन किशनगंज शाखा के द्वारा बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।शाखा के सचिव अभिमन्यु साहा व सचिव उत्तम कुमार राय के नेतृत्व में संघ के सदस्य शाखा के पास एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन किया।शाखा के सचिव अभिमन्यु साहा ने कहा कि सरकार की मजदूरी विरोधी नीति के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है।अपनी विभिन्न मांगों में लेबर कोड को खत्म करना, न्यूनतम वेतन 26 हजार लागू करना, अस्पतालों में काम करने की मंजूरी,सेल्स के नाम पर छटनी बंद करना आदि मांगे शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...