देवघर, अक्टूबर 6 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। बाबानगरी अवस्थित देवघर-जसीडीह मुख्य पथ पर मैहर गार्डन में रविवार को बिहार झारखंड प्लास्टिक सर्जन संगठन (बीजेएपीएस) का दो दिवसीय 14वां वार्षिक अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में देशभर से आए करीब 80 प्रख्यात प्लास्टिक सर्जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, अनुभवों और चिकित्सा विज्ञान में हो रही प्रगति पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा आगामी सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। सेशन के दौरान संबोधन में पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार का सम्मेलन चिकित्सकों के बीच अनुभव और ज्ञान के आधार प्रदान करने का महत्वपूर्ण मंच है। जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। मौके पर वक्ताओं ने कहा...